नई दिल्ली : दिल्ली उपचुनाव में आप पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया ने राजौरी गार्डन सीट पर अपनी हार स्वीकार कर ली है ,इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने 14652 हजार वोटों से जीत दर्ज की है,तो वहीँ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर हैं, इस सीट पर बीजेपी को 52 फीसदी, कांग्रेस को 33 फीसदी और आप को 13 फीसगी वोट मिले हैं।
इन उपचुनाव से एक बात तो साफ़ हो गयी है कि अब केजरीवाल का राजनीतिक भविष्य खतरे में पड़ चुका है दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को अच्छे से जान लिया है,और यही वजह रही है कि विधानसभा चुनाव में नंबर वन बनने वाली पार्टी आज उपचुनाव में तीसरे नंबर पर खिसक गयी ,यहाँ से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा सके।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "यहां की जनता में आप को लेकर नाराज़गी कम नहीं हुई है, उन्होंने कहा, ‘"ये सिर्फ उपचुनाव था लेकिन पार्टी आने वाले चुनावों में पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी और राजौरी गार्डन की जनता को समझाने की भी कोशिश करेगी।"
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, "राजौरी गार्डन के लिए दिल्ली सरकार आने वाले समय में भी काम करती रहेगी, जैसे वो पूरी दिल्ली के लिए करती है,इस सीट पर हार से क्या एमसीडी चुनावों पर असर पड़ेगा ? इस सवाल के जवाब में सिसोदिया ने कहा,एमसीडी में कौन जीत दर्ज करेगा ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा. आम चुनाव होने के बावजूद बीजेपी भी कई राज्यों में उपचुनाव हारी है।"
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, "दिल्ली सरकार ने पिछले दो सालों में दिल्ली में जो काम किए हैं उनके बल पर आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनावों में जीत दर्ज करेगी।"
0 comments: