नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक मामले को लेकर मानहानि का केस किया था मगर इस केस में खर्च हुए पैसे का वहन दिल्ली सरकार करे ऐसी मांग अरविंद केजरीवाल की है उनका कहना कि उनके व्यक्तिगत केस में खर्च हुए पैसे का भुगतान दिल्ली की जनता द्वारा चुकाए गये टैक्स के पैसे से सरकारी खजाने से किया जाये।
अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि उनके केस में खर्च होने वाले 3 करोड़ 86 लाख रूपये का भुगतान दिल्ली सरकार के खजाने से किया जाये उनकी इसी मांग पर बिहार बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट करके केजरीवाल पर हमला बोला है उन्होंने कहा है "कमाल का आदमी है ये तो.दिल्ली में,दिल्ली की जनता के पैसे पर इतनी मौज तो शायद मुग़लों ने भी नहीं की होगी। सब मिलके केजरीवाल को प्रणाम कीजिए।
अरविंद केजरीवाल के इस खुलेआम घोटाले को लेकर बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने भी केजरीवाल पर हमला बोला है उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा " पहले कहते थे कि गाड़ी नहीं लेंगे ,बंगला नहीं ,और अब आप अपने निजी केस का भी बोझ जनता पर डाल रहे हैं ये कोई सरकारी केस नहीं है और न ही किसी सीएम पर है ये व्यक्तिगत केस है इसलिए हम सरकारी खजाने की खुली लूट होने नहीं देंगे।
अरविंद केजरीवाल के इस खुलेआम घोटाले को लेकर बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने भी केजरीवाल पर हमला बोला है उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा " पहले कहते थे कि गाड़ी नहीं लेंगे ,बंगला नहीं ,और अब आप अपने निजी केस का भी बोझ जनता पर डाल रहे हैं ये कोई सरकारी केस नहीं है और न ही किसी सीएम पर है ये व्यक्तिगत केस है इसलिए हम सरकारी खजाने की खुली लूट होने नहीं देंगे।
0 comments: