उत्तर प्रदेश : मुस्लिम महिलाएं 3 तलाक से इतनी ज्यादा परेशान हो चुकी हैं कि उन्हें अब इस बीमारी का इलाज सिर्फ धर्म परिवर्तन कर हिन्दू लड़कों से शादी करना दिखाई पड़ रहा है ,अभी कुछ दिन पहले ही यूपी के बागपत जिले में एक मुस्लिम लड़की खैरून ने 3 तलाक के डर से न सिर्फ हिन्दू धर्म अपनाया बल्कि हिन्दू लड़के दीपक से शादी भी कर ली थी ,अब इसी को देखते हुए दूसरी मुस्लिम लड़कियों में कुछ उम्मीद की किरण जगी है और वो भी खैरून की तरह हिन्दू धर्मं अपनाकर खुशबू बनकर हिन्दू लड़कों से शादी करने को तैयार हैं।
मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के चोला चौकी क्षेत्र का है जहाँ एक मुस्लिम लड़की सबा ने 3 तलाक को जल्द जल्द से खत्म करने की मांग की है और मांग पूरी न होने पर अपने पूरे परिवार समेत धर्म परिवर्तन कर हिन्दू धर्म अपनाने की धमकी भी दे डाली है।"
दरअसल सबा का निकाह अलीगढ़ के नदीम से 2012 में हुआ था ,सबा के पिता ने अपनी जमीन बेंचकर शादी में करीब 30 लाख रूपये भी खर्च किये मगर ससुराल वालों ने सबा को फिर भी प्रताड़ित किया और उसके घरवालों ने 10 लाख रूपये और दिए मगर ससुराल वालों ने डेढ़ साल पहले सबा को मायके छोड़ दिया और नदीम की दूसरी शादी की बात दूसरी जगह से करली जब इस बात की खबर सबा को लगी तो वह अपने परिवार वालों के साथ ससुराल पंहुची मगर सबा को देखते ही ससुरालियों ने गेट बंद कर लिया और नदीम छत पर चड़ा और छत से ही तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर सबा को तलाक दे दिया, सबा और उसके परिवार वालों ने बताया कि हम अपने घर हिन्दुओं की मदद से पंहुचे।"
नोट : ये खबर दैनिक जागरण अख़बार में आज 14 अप्रैल को छपी खबर से ली गयी है।
दरअसल सबा का निकाह अलीगढ़ के नदीम से 2012 में हुआ था ,सबा के पिता ने अपनी जमीन बेंचकर शादी में करीब 30 लाख रूपये भी खर्च किये मगर ससुराल वालों ने सबा को फिर भी प्रताड़ित किया और उसके घरवालों ने 10 लाख रूपये और दिए मगर ससुराल वालों ने डेढ़ साल पहले सबा को मायके छोड़ दिया और नदीम की दूसरी शादी की बात दूसरी जगह से करली जब इस बात की खबर सबा को लगी तो वह अपने परिवार वालों के साथ ससुराल पंहुची मगर सबा को देखते ही ससुरालियों ने गेट बंद कर लिया और नदीम छत पर चड़ा और छत से ही तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर सबा को तलाक दे दिया, सबा और उसके परिवार वालों ने बताया कि हम अपने घर हिन्दुओं की मदद से पंहुचे।"
नोट : ये खबर दैनिक जागरण अख़बार में आज 14 अप्रैल को छपी खबर से ली गयी है।
0 comments: