Tuesday, 4 April 2017

सपा नेता नरेश अग्रवाल ने भड़काया किसानों को कहा "किसानों के कर्जमाफी का वादा तो 15 15 लाख रूपये खाते में डालने की तरह जुमला निकला"


उत्तर प्रदेश : योगी सरकार ने कल रामनवमी के पावन पर्व पर यूपी के किसानों को कर्जमाफी का तोहफा देते हुए प्रदेश के सभी 2 करोड़ 15 लाख लघु एवं सीमान्त किसानों का 1 लाख रूपये तक का फसली ऋण माफ़ कर दिया ,इस तरह योगी सरकार ने यूपी चुनाव में किये गये वादों में से अपना एक और वादा पूरा कर दिया ,योगी सरकार के इस फैसले का जहाँ एक ओर प्रदेश के किसान स्वागत कर रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियाँ इसे वादा खिलाफी बताकर किसानों को भड़काने में लग गयी हैं ,विपक्षी पार्टियाँ आरोप लगा रही हैं हैं कि चुनाव के समय देश के पीएम ने अपनी चुनावी रैली में सारा क़र्ज़ माफ़ करने की बात कही थी मगर अब चुनाव जीतने के बाद शर्तें लगा दी हैं इससे प्रदेश का किसान अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है
योगी सरकार के इसी फैसले पर समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए सपा नेता नरेश अग्रवाल ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है ,उन्होंने कहा "मोदी ने यूपी चुनाव की हर रैली में किसानों का सारा क़र्ज़ माफ़ करने की बात कही थी उन्होंने ये नहीं कहा था कि सिर्फ 1 लाख रूपये तक का क़र्ज़ माफ़ किया जायेगा ,ये वादा भी उसी तरह निकला जिस तरह मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले देश की जनता से वादा किया था कि जीतने के बाद सभी के खाते में 15 15 लाख रूपये डाले जायेंगे मगर चुनाव जीतने के बाद 15 रूपये भी नहीं डाले गए।"

उन्होंने आगे कहा प्रदेश के किसानों के साथ बीजेपी ने धोखा किया है किसान इसका बदला 2019 के लोकसभा चुनावों में लेंगे ,बीजेपी का देश से सूफड़ा साफ़ हो जायेगा

post written by:

Related Posts

0 comments: