नई दिल्ली : यूपी में बीजेपी यूथ विंग के नेता योगेश वार्ष्णेय ने वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का सिर काटकर लाने वाले को 11 लाख के इनाम का एलान किया था। इस पर संसद में काफी हंगामा हुआ। सरकार ने कहा, "ममता के खिलाफ इस तरह का बयान देने वाले पर योगी सरकार लीगल एक्शन लेने के लिए आजाद है।" तृणमूल समेत कई दलों ने सरकार की निंदा की,वार्ष्णेय के बयान पर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। तृणमूल कांग्रेस समेत कई राजनीतिक पार्टियों ने बयान को लेकर सरकार की निंदा की।
राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन ने कहा, "राज्य सरकार को इस मामले की एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए। कानून को अपने हिसाब से काम करना चाहिए। इस मुद्दे पर चर्चा की जरूरत नहीं है।"
वार्ष्णेय ने कहा था, ''मैं खुद उसे 11 लाख का इनाम दूंगा, जो ममता बनर्जी का सिर काटकर लाएगा। ममता बनर्जी ने कभी भी सरस्वती पूजा और राम नवमी मनाने की परमिशन नहीं दी,अब हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान भी लोगों पर लाठीचार्ज कर उन्हें बुरी तरह पीटा गया। इससे ममता और वहां की पुलिस की दूषित मानसिकता का पता चलता है। वो (ममता) इफ्तार पार्टी ऑर्गनाइज करती हैं और हमेशा मुसलमानों का सपोर्ट करती हैं इसका लोकसभा में भी विरोध हुआ,ममता के खिलाफ दिए गए बयान का मुद्दा लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठा।"
टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर राय ने कहा, "बीजेपी के यूथ विंग लीडर ने ममता को सरेआम राक्षस कहा और उनका सिर लाने वाले को 11 लाख का इनाम देने की बात कही,रॉय ने सदन और सरकार से बयान की निंदा करने की बात कही। ये भी कहा, "संवैधानिक रूप से चुनी गए सीएम को राक्षस कहना सही है?,रॉय के मुताबिक, "सरकार धर्म की आड़ लेकर वेस्ट बंगाल में आतंक फैला रही है।"
टीएमसी के ही सौगत रॉय ने कहा, "ममता केवल सीएम ही नहीं हैं, वे सांसद भी रह चुकी हैं। ये बयान चौंकाता है। वे जमीन से जुड़ी नेता हैं। सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए।"
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "मैं बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। राज्य सरकार इस पर एक्शन लेने के लिए स्वतंत्र है।"
संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि बयान गलत है और सरकार इसकी निंदा करती है। वे एक चुनी हुई मुख्यमंत्री हैं। सभी को उनका सम्मान करना चाहिए।"
स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, "बीते दिनों में राजनीतिक दलों की कई ऐसी बयानबाजी सामने आईं जिसे अच्छा कतई नहीं कहा जा सकता। इसमें सभी को सुधार करने की जरूरत है।"
कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "ऐसे बयान के लिए सरकार की तरफ से कड़ा संदेश दिया जाना चाहिए।"
बीजेपी की रूपा गांगुली ने कहा, "मैं भी महिला हूं। मुझे भी पुलिसवालों के सामने टीएमसी के 17 बदमाशों ने पीटा था। सीएम एक महिला हैं। उन्हें इसका जवाब देना चाहिए।"
Honman jointi me lugoki upor latthi charge korneki permision koun dia ,iska pehely ,,,.kanun karbai honi chahiay,....iska faisala court sunuanyke badh he ,...yogesh bornionko ,.uski golot boya ka saja milna chahiay,or uski upor kanuni karbai honi chahiay......
ReplyDelete