Sunday, 2 April 2017

शर्मनाक : सपा नेता राजकुमार भाटी ने भगवान कृष्ण को बताया काल्पनिक पुरुष ,और भगवान राम को साहित्यिक पुरुष


नई दिल्ली : आज के समय में भारत में खुद को सेक्युलर कहने वाली पार्टियों के नेता एक खास धर्म के वोट बैंक को खुश करने के चक्कर में कितने नीचे गिर सकते हैं इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता कि ये तथाकथित सेक्युलर नेता अब हिन्दू धर्म के देवी देवताओं का खुलेआम अपमान करने पर उतर आए हैं , इसका सबसे बड़ा एक कारण बीजेपी और आरएसएस का अंधविरोध करना भी जिसमे ये सेक्युलर नेता सही और गलत में फैसला नहीं कर पा रहे हैं
कल शाम एक टीवी न्यूज़ चैनल "न्यूज़ 18 इंडिया" पर बहस का मुद्दा था "क्या भगवान कृष्ण लड़कियों को छेड़ते थे?" ,इस बहस में बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा, समाजवादी पार्टी के नेता राजकुमार भाटी, मानवाधिकार कार्यकर्ता ईसाई धर्म के जॉन दयाल, हम हिन्दू के फाउंडर पंडित अजय गौतम, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि, इस्कॉन मंदिर दिल्ली के प्रवक्ता दीन नायक दास और स्वराज अभियान के प्रवक्ता अनुपम शामिल थे

इसी बहस में जब न्यूज़ 18 इंडिया की एंकर हिमानी ने जब समाजवादी पार्टी नेता राजकुमार भाटी से सवाल किया कि "क्या आपकी पार्टी प्रशांत भूषण के बयान की निंदा करती है ? क्या प्रशांत भूषण को अपने ट्वीट पर माफ़ी मांगनी चाहिए?"

तो इसका जवाब सपा नेता ने बहुत ही बेशर्मी तरीके से दिया ,उन्होंने कहा " रोमियो बहुत उदार प्रेमी था ,रोमियो महान इंसान था जिसने कभी किसी लड़की को नहीं छेड़ा , मैं समझता हूँ भगवान कृष्ण काल्पिनक पुरुष थे ,और राम साहित्यिक पुरुष, इसलिए प्रशांत भूषण ने ट्वीट करके कोई गलत काम नहीं किया उन्हें माफ़ी मांगने की कोई जरुरत नहीं है और हमारी पार्टी उनके बयान की निंदा नहीं करती।"

उन्होंने आगे कहा "हम सब ये पढ़ते हुए बड़े हुए हैं कि भगवान कृष्ण नहाती हुयी गोपियों के वस्त्र चुरा लेते थे ,उन्हें छेड़ते थे , अगर ऐसे में प्रशांत भूषण ने ट्वीट करके सच बात कही है तो क्या गलत कह दिया?"

post written by:

Related Posts

0 comments: