Thursday, 13 April 2017

अमेरिका ने गिराया अफगानिस्तान पर 10 हजार किलो का सबसे बड़ा बम ,पाकिस्तान भी जद में


वॉशिंगटन : इस्लामिक आतंकवाद को खत्म करने के अपने वादे को पूरा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आतंकवादियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा कदम उठाया है ,अमेरिका ने पूर्वी अफगानिस्तान में शरण लिए इस्लामिक स्टेट आतंकियों के ठिकानों पर एक विशाल GBU-43 बम गिराया है. ये बम अमेरिका का सबसे बड़ा बम है. पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टम्प ने बताया कि पहली बार इस बम का प्रयोग किया गया है और ये बम इतना भारी है कि इसे MC-130 एयरक्राफ्ट से गिराया गया

बम से कितना नुकसान हुआ है इसकी अभी तक सटीक जानकारी सामने नहीं आई है, पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टम्प ने बताया कि इस हथियार का लड़ाई में पहली बार इस्तेमाल किया गया,लेकिन जिस बम का इस्तेमाल हुआ उसकी क्षमता इतनी है कि इसका असर अफगानिस्तान तो क्या पड़ोस के पाकिस्तान पर भी पड़ेगा क्योंकि अफगानिस्तान का नांगरहार प्रांत का अचिन जिला पाकिस्तान के पेशावर से मात्र 115 किलोमीटर की दूरी पर है,तो वहीँ दिल्ली से इसकी दूरी 1000 किलोमीटर हैं,ये जगह पाकिस्तानी सीमा से बिल्कुल सटी हुई है

इस बम को अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के अचिन जिले में एक सुरंगनुमा इमारत (टनल कॉम्पलैक्स) पर गिराया गया. इस हमले की जानकारी अफगानिस्तान में अमेरिकी सुरक्षा बलों ने एक बयान जारी करके दी. यह हमला स्थानीय समय के अनुसार शाम 7:32 (1502 GMT) बजे हुआ

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने कहा कि हमने ISIS के आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे सुरंगों और खोहों को निशाना बनाया. इस बात का पूरा ध्यान रखा गया कि इससे आम नागरिकों और उनकी संपत्तियों को कोई नुकसान न पहुंचे. स्पाइसर ने कहा कि ISIS के खिलाफ लड़ाई को अमेरिका बेहद गंभीरता से ले रहा है।"

अफगानिस्तान में अमेरिकी और विदेशी सुरक्षा बलों के प्रमुख जनरल जॉन निकोलसन ने कहा कि इस बम का इस्तेमाल ISIS के लड़ाकों के खिलाफ हुआ, जो सुरंगों को अपना ठिकाना बनाए रहते हैं।"

क्या है बम की खासियत?

  • GBU- 43 बम को "mother off all bomb" कहा जाता है क्योंकि ये बम अमेरिका का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम है. इस बम का वजन करीब 10 हजार किलो है. इस बम की कुल लम्बाई 30 फुट और मोटाई 3 फुट 4 इंच है
  • GBU-43 बम से एक बार में 11 टन TNT के बराबर धमाका होता है. ये बम सुरंगों और बंकरों को तबाह करने में एक्सपर्ट है
  • अमेरिका के रक्षा विभाग यानी पेंटागन के मुताबिक GBU-43 बम में 11 टन विस्फोटक है. इस बम को पहली बार ही इस्तेमाल किया गया है,अफगानिस्तान से पहले इस बम का इस्तेमाल कहीं नहीं हुआ था


Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: