Thursday, 4 May 2017

पाकिस्तानी आतंकवादी ने दी भारत को धमकी कहा हमारी शाहीन मिसाइल भारत को बर्बाद कर देगी


इस्लामाबाद : 1 मई 2017 को हमारे देश के दो जवानों की पाकिस्तानी सेना ने हत्या कर दी थी और उनके शवों के साथ बर्बरता भी की उनके शवों को क्षतविक्षत भी किया था ,भारत ने इस बात का सुबूत भी पाकिस्तान के सामने रखा और जवाब माँगा है 

अब पाकिस्तानी आतंकवादी सय्यद तारिक पीरजादा ने कहा है कि "हाँ हमारी सेना ने ही कायर भारतीय सेना के दो सैनिकों का सिर कलम किया है ,भारत को जो उखाड़ना है उखाड़ ले ,भारत हमारा बाल भी बाँका नहीं कर सकता क्योंकि हमारे पास ऐसी शाहीन मिसाइल है जो भारत को कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक बर्बाद करने की ताकत रखती है ,हमारी एक ही शाहीन मिसाइल भारत को 1 मिनट में खत्म कर देगी। 

इस आतंकी ने आगे कहा "भारत के पास सिर्फ जुमलेवाज प्रधानमंत्री है जो सिर्फ जुमला फेंकना जानता है उसमें इतनी हिम्मत नहीं कि हमारे पाकिस्तान को जवाब दे सके।"
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: