Saturday, 26 August 2017

शर्मनाक : कांग्रेसी नेता ने मोड़ू और योगी को बताया बलात्कारी कहा हो जाँच

बलात्कारी बाबा राम रहीम ने न जाने कितनी लड़कियों की जिन्दगी को बर्बाद कर दिया और आखिरकर उसे सज़ा मिल ही गयी मगर कांग्रेसी नेता इस पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं

तभी तो बहुत ही घटिया और शर्मनाक बयान दे रहे हैं अब कांग्रेसी नेता शोभा ओझा ने बाबा राम रहीम को लेकर मोदी और योगी पर हमला बोला है

उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस तरह बाबा रहीम को लोग भगवान मानते थे मगर जाँच में पता चला कि वो एक बलात्कारी था उसी तरह से योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर में गोरक्षमठ में रहते थे

योगी की भी जाँच होनी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि योगी के साथ साथ मोदी की भी जाँच होनी चाहिए क्योंकि हो सकता है जाँच में पता चले कि मोदी और योगी ने भी न जाने कितनी लड़कियों की जिन्दगी को बर्बाद किया हो.

कांग्रेसी नेता शोभा ओझा ने एक टीवी न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि "जिस तरह बाबा राम रहीम जी की जाँच हुयी और उसे उन्हें सज़ा हुयी उसी तरह योगी आदित्यनाथ और मोदी की भी जाँच होनी चाहिए
योगी और मोदी ने भी पता नहीं सैकड़ों लड़कियों का शोषण किया है"

post written by:

Related Posts

1 comment:

  1. Everybody knows her character sex s candle start I politics from congress right from Nehru to Sharma

    ReplyDelete