Wednesday, 1 August 2018

उमर अब्दुल्ला के विधायक के बिगड़े बोल कहा "मोदी ने कश्मीर से 370 हटाई तो हम तिरंगा झंडा हटा देंगे पूरे देश से"

जबसे असम में मोदी सरकार ने N R C विधेयक लागू करके अवैध रूप से भारत मे रह रहे 40 लाख घुसपैठियों को बाहर किया है तबसे मोदी विरोधी और देशद्रोही खेमे में हड़कम्प मचा हुआ है, ऐसे में सभी मोदी विरोधी बेतुके बयानबाजी करने में लगे हुए हैं।

इसी क्रम में उमर अब्दुल्ला की पार्टी के विधायक ने एक बहुत घटिया और देशविरोधी बयान दिया है ।

उमर अब्दुल्ला के विधायक जावेद राणा ने कहा है "'अनुच्छेद 35ए में यदि किसी तरह का बदलाव किया जाता है या धारा 370 समाप्त किया जाता है तो कश्मीर में भारतीय ध्वज दिखाई नहीं देगा.''

post written by:

Related Posts

0 comments: