इनमे सबसे ज्यादा नकदी उत्तर प्रदेश से करीब 88 करोड़ रूपये ,पंजाब से 6.6 करोड़ ,गोवा से 1 .27 करोड़,उत्तरखंड में 47 लाख और मणिपुर से 8.13 लाख रूपये को पकड़ा गया है .
चुनाव आयोग के निगरानी दल ने करीब 15 लाख लीटर शराब इन राज्यों से जब्त की है जिसमे अकेले 8 लाख लीटर शराब उत्तर प्रदेश से जब्त की गयी है .
उधर पंजाब से भी 4774 किलोग्राम के नशीले पदार्थ पकड़े गये हैं जिनकी कुल कीमत करीब २० करोड़ रूपये आंकी जा रही है .इन जब्त किये गये नशीले पदार्थों में चरस ,गांजा ,अफीम ,शामिल है .
0 comments: