Sunday, 29 January 2017

अभी अभी चुनाव आयोग ने पकड़ी 5 चुनावी राज्यों से 96.09 करोड़ नकदी और 25.22 करोड़ रूपये की शराब


चुनाव आयोग के खर्च निगरानी दल ने आज 5 राज्यों से 96 करोड़ की नकद राशि और २२.२२ करोड़ रूपये मूल्य की शराब को जब्त किया है चुनावी पार्टियाँ इसका उपयोग वोटर मतदाताओं को प्रलोभन देने में करती हैं .
इनमे सबसे ज्यादा  नकदी उत्तर प्रदेश से करीब 88 करोड़ रूपये ,पंजाब से 6.6 करोड़ ,गोवा से 1 .27 करोड़,उत्तरखंड में 47 लाख  और मणिपुर से 8.13 लाख रूपये को पकड़ा गया है .

चुनाव आयोग के निगरानी दल ने करीब 15 लाख लीटर शराब इन राज्यों से जब्त की है जिसमे अकेले 8 लाख लीटर शराब उत्तर प्रदेश से जब्त की गयी है .
उधर पंजाब से भी 4774 किलोग्राम के नशीले पदार्थ पकड़े गये हैं जिनकी कुल कीमत करीब २० करोड़ रूपये आंकी जा रही है .इन जब्त किये गये नशीले पदार्थों में चरस ,गांजा ,अफीम ,शामिल है .

post written by:

Related Posts

0 comments: