रेडियो के जरिये आज मोदी ने देश की जनता से 28वीं बार "मन की बात" की .पीएम मोदी ने आज विशेष रूप से छात्रों को सफल होने का मन्त्र दिया उन्होंने कहा कि आज के समय में छात्रों को एक दुसरे से प्रतिस्पर्धा करने के वजाय अनुस्पर्धा करनी चाहिए . प्रधानमंत्री ने बच्चों से कहा कि ये समय आपकी परीक्षा का है और परीक्षा में डरने की कोई जरूरत नही इस समय को आप एक पर्व कि तरह मनाईये उन्होंने न सिर्फ बच्चों को नसीहत दी बल्कि अभिभावकों को भी सुझाव दिया कि परीक्षा के समय घर में एक अलग तरह का माहौल बनने से रोकें .उन्होंने कहा कि परीक्षा को एक त्यौहार की तरह मनाना चाहिए .
आगे प्रधानमन्त्री ने छात्रों से कहा कि आप अगर लगातार पढाई करते हैं तो आपको चाहिए कि कम से कम आप 5 मिनट का ब्रेक जरुर दें और गहरी साँसे ले जिससे आपकी मेमोरी में याद किया हुआ जल्दी भरेगा .
प्रधानमन्त्री ने अपनी मन कि बात में जम्मू कश्मीर में मारे गये जवानो को श्रधांजलि भी दी .
0 comments: