हरियाणा के सिरसा गाँव में 5000 का नोट उड़ता पहुँचने से पूरे गाँव में सनसनी का माहोल बन गया .गाँव के लोगों ने डर कि वजह से जल्दी से पोलिस को सुचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नोट को अपने कब्जे में लिया है . गाँव वालों ने पुलिस को बताया कि ये नोट गुब्बारे के साथ उड़ता हुआ आया था इसलिए अब पुलिस ने गुब्बारे और नोट दोनों को कब्जे में लेकर जाँच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है .
इस नोट पर बैंक ऑफ़ पाकिस्तान लिखा हुआ था और जिन्ना कि फोटो भी छपी हुयी थी .
0 comments: