फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली पर हुए हमले का विरोध करते हुए सोनम कपूर ने मोदी जी से कहा कि प्लीज बॉलीवुड के लिए अपना पक्ष रखिये . भंसाली पर हुए हमले से मैं बहुत दुखी हूँ .
आपको बता दें जयपुर में शूटिंग के दौरान करणी सेना ने भंसाली पर हमला बोल दिया और साजो सज्जा का सारा सामान तोड़ दिया .करणी सेना का आरोप है कि भंसाली ने रानी पद्मावती को लेकर इतिहास को तोडा मरोड़ा है जोकि बर्दास्त से बाहर है .
0 comments: