अभी ताज़ा घटना भोजपुर थाना इलाके में मुरादाबाद-रामनगर रेल लाइन के सेहल क्रासिंग की है , जहाँ पशु तस्करों ने रात में रेलवे क्रासिंग फाटक न खोलने पर रेलवे कर्मी के हाथों की उँगलियाँ ही काट डाली .
हाथ की उँगलियाँ काटने के बाद कर्मी बेहोश हो गया और पशु तस्कर फरार हो गए ,फ़िलहाल पशु तस्करों को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है .
0 comments: