Monday, 30 January 2017

आपको राहत देते हुए सरकार ने लिया है ये फैसला अब 1 फरवरी से एकबार में एटीएम से निकाले इतने रूपये


प्रधानमन्त्री मोदी ने 8 नवम्बर 2016 की मध्यरात्रि से पुराने हजार और पांच सौ के नोटों को अमान्य कर दिया था तब उस समय लोगों को काफी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा था ,शुरू में एटीएम से रूपये निकालने की सीमा 2000 रूपये प्रति दिन की गयी थी इसमें आप एक दिन में एक एटीएम कार्ड से सिर्फ 2000 रूपये ही निकाल सकते थे बाद में धीरे धीरे इस लिमिट को बढाया भी गया था , जिसमे 1 जनवरी से एकबार में रूपये निकालने की सीमा 4500 रूपये तय की गयी थी बाद में 16 जनवरी से ये लिमिट 10 हजार कर दी गयी थी .
लेकिन अब आप 1 फ़रवरी से एक बार 24000 रूपये निकाल सकते हैं लेकिन एक हफ्ते में रूपये निकालने की लिमिट 24000 रूपये ही रहेगी ,मतलब ये कि अगर आपने एक बार में पूरे 24000 रूपये निकाल लिए हैं तो पूरे हफ्ते तक आप और रूपये नहीं निकाल पाएंगे ,साथ ओवर ड्राफ्ट और करंट अकाउंट (चालू खाता ) से रूपये निकालने की सीमा आज से ही पूरी तरह से हटा ली गयी है .

post written by:

Related Posts

0 comments: