Monday, 30 January 2017

चुनाव से पहले ही अखिलेश यादव को लगा तगड़ा झटका ,सपा छोड़ इस पार्टी में शामिल हुए सपा के पूर्व विधायक


बलिया सदर से सपा विधायक और अखिलेश सरकार में रहे पूर्व मंत्री ेनारद राय ने समाजवादी पार्टी को तीन तलाक दे दिया है नारद राय मुलायम सिंह यादव के बहुत ही खासम खास में से एक थे उन्होंने फ़िलहाल मायावती की बसपा का दामन थाम लिया है और उन्होंने कहा कि आज से मेरा पूरा जीवन बसपा के नाम है खैर ये तो वक्त ही बताएगा कि हाथी की सवारी नारद राय कबतक कर पाते हैं. लेकिन अखिलेश यादव के लिए यह एक बड़े झटके से कम नहीं है क्योंकि सपा पार्टी चुनाव जीतने के लिए जहाँ एक ओर कांग्रेस जैसी पार्टियों से गठबंधन करने में जुटी है तो वहीँ दूसरी तरफ उसके नेता पार्टी छोड छोडकर दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे हैं .

उधर बसपा में शामिल होते ही मायावती ने नारद राय को बलिया सदर से उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
नारद राय अखिलेश सरकार में खादी ग्रामोद्योग, खेलकूद, विज्ञान और तकनीकी विभाग के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं उन्होंने अखिलेश पर आरोप भी लगाया कि अखिलेश ने उनका बहुत अपमान किया था.

post written by:

Related Posts

0 comments: