पश्चिमी यूपी के इकालों की 73 सीटों पर पहले चरण में 11 फरवरी को मतदान शुरू होगा ,सभी राजनीतक पार्टियों ने इन सीटों से जीतने के पूरा पूरा जोर लगा रखा है ,इसी बीच बसपा की मायावती आज 2 रैलियों को संबोधित करेंगी , मायावती जी आज अपनी पहली रैली को 11 बजे संबोधित करेंगी उनकी ये रैली मेरठ के थाना टीपी नगर में वेद व्यासपुरी के सेक्टर 2 मैदान में होगी ,उसके बाद वो अपनी दूसरी रैली को 1:25 बजे संबोधित करेंगी उनकी दूसरी रैली बन्ना देवी इलाके में जीटी रोड के पास प्रदर्शनी स्थल पर शुरु होगी.
आपको पता हो कि मायावती ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए रखे हैं शायद कहीं न कहीं से शायद तुक्का लग ही जाये .
0 comments: