अरविन्द केजरीवाल वो नाम है जो सिर्फ अपना काम छोडकर मोदी मोदी रटते रहते हैं केजरीवाल को बिना सिर पैर के एक दुसरे पर आरोप लगाने के लिए जाना जाता है वो आए दिन कोई न कोई बखेड़ा खड़ा करते ही रहते हैं दिल्ली कि जनता ने उन्हें अपार समर्थन देकर जिताया कि दिल्ली के दिन सुधरेंगे मगर उन्हें क्या पता था कि केजरीवाल भी औरों की तरह नही बल्कि महाधूर्त निकलेंगे जो सिर्फ मोदी मोदी रटते रहते हैं ,तो आज हमने यही मुद्दा उठाया है कि कैसी सोंच रखते हैं आप केजरीवाल के प्रति ? आपकी नजर में केजरीवाल कैसे इन्सान हैं ? क्या केजरीवाल बाकई धूर्त इन्सान हैं ?
तो comment box में दीजिये अपनी राय आपकी comment को पूरा देश देखेगा .
0 comments: