आज संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट 2017-2018 पेश कर रहे हैं ,लेकिन बजट पेश करने से पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और बाकि सांसदों ने पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई अहमद को श्रधांजलि दी ,बाबजूद इसके विपक्षी पार्टियाँ बजट पेश करने को लेकर विरोध कर रही हैं .
ये हैं बजट 2017-2018 से जुडी जानकारियाँ
ये हैं बजट 2017-2018 से जुडी जानकारियाँ
- 2 लाख 74 लाख करोड़ रुपये रक्षा बजट के लिए खर्च किए जाएंगे
- माल्या जैसे लोगों की संपत्ति जब्ती के लिए कानून आएगा, भगोड़ों की संपत्ति जब्त होगी
- मेन पोस्ट ऑफिस यानी जीपीओ से भी पासपोर्ट बन पाएंगे
- 1.50 लाख गांवों में ब्रॉडबैंड की सुविधा आएगी
- डिजिटल इंडिया के लिए JAM योजना
- BHIM एप पर 2 योजना, रेफेरल बोनस स्कीम लाई जाएगी
- व्यापारियों के लिए कैशबैक स्कीम बताई जाएगी
- शेयर बाजार में सरकारी कंपनियों की लिस्टिंग के लिए समय
- सीमा तय होगी
- वित्तीय क्षेत्र के लिए क्विक रेस्पॉन्स टीम बनेगी
- IRCTC भी शेयर बाजार में लिस्ट होगी, रेलवे कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा
- एफडीआई के 90 फीसदी प्रस्ताव ऑनलाइन तरीके से
- FIPB (फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड) को खत्म किया जाएगा, FIPB ही विदेशी निवेश के प्रस्तावों को मंजूरी देता था
- इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 लाख 96 हजार करोड़ रुपये का फंड
- इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 लाख 96 हजार करोड़ रुपये का फंड
- कोच की शिकायतों के लिए कोच मित्र योजना
- बीकानेर, ओड़ीशा में स्टोरेज के लिए भंडार बनेंगे
- पीपीपी मॉडल से छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
- हाइवे के लिए 64900 करोड़ रुपये का फंड बनेगा
- मेट्रो रेल नीति आएगी
- एलआईसी बुजुर्गों की नई योजना लाएगी
- ई-टिकट से सर्विस चार्ज खत्म किया गया
- 2020 तक चौकीदार वाले फाटक खत्म किए जाएंगे
- गुजरात, झारखंड में नए AIIMS बनेंगे
- एलआईसी बुजुर्गों की नई योजना लाएगी जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी तय रिटर्न मिलेगा
- 2019 तक सारे ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगेंगे
- 3500 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बनेगी
0 comments: