Tuesday, 31 January 2017

शेयर मार्केट में सरकारी कंपनियों की लिस्टिंग की तय होगी समय सीमा


आज संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट 2017-2018 पेश कर रहे हैं ,लेकिन बजट पेश करने से पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और बाकि सांसदों ने पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई अहमद को श्रधांजलि दी ,बाबजूद इसके विपक्षी पार्टियाँ बजट पेश करने को लेकर विरोध कर रही हैं .

ये हैं बजट 2017-2018 से जुडी जानकारियाँ 


  • डिजिटल इंडिया के लिए JAM योजना
  • BHIM एप पर 2 योजना, रेफेरल बोनस स्कीम लाई जाएगी
  • व्यापारियों के लिए कैशबैक स्कीम बताई जाएगी
  • शेयर बाजार में सरकारी कंपनियों की लिस्टिंग के लिए समय
  • सीमा तय होगी
  • वित्तीय क्षेत्र के लिए क्विक रेस्पॉन्स टीम बनेगी
  • IRCTC भी शेयर बाजार में लिस्ट होगी, रेलवे कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा
  • एफडीआई के 90 फीसदी प्रस्ताव ऑनलाइन तरीके से
  • FIPB (फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड) को खत्म किया जाएगा, FIPB ही विदेशी निवेश के प्रस्तावों को मंजूरी देता था
  • इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 लाख 96 हजार करोड़ रुपये का फंड
  • इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 लाख 96 हजार करोड़ रुपये का फंड
  • कोच की शिकायतों के लिए कोच मित्र योजना
  • बीकानेर, ओड़ीशा में स्टोरेज के लिए भंडार बनेंगे
  • पीपीपी मॉडल से छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
  • हाइवे के लिए 64900 करोड़ रुपये का फंड बनेगा
  • मेट्रो रेल नीति आएगी
  • एलआईसी बुजुर्गों की नई योजना लाएगी
  • ई-टिकट से सर्विस चार्ज खत्म किया गया
  • 2020 तक चौकीदार वाले फाटक खत्म किए जाएंगे
  • गुजरात, झारखंड में नए AIIMS बनेंगे
  • एलआईसी बुजुर्गों की नई योजना लाएगी जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी तय रिटर्न मिलेगा
  • 2019 तक सारे ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगेंगे
  • 3500 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बनेगी

  • सीनियर सिटीजन्स के लिए आधार आधारित हेल्थ कार्ड आएगा जिसमें उनकी सेहत की सारी जानकारी होगी
  • 500 किलोमीटर रेल लाइन बनेगी पर्यटन और तीर्थ के लिए नई ट्रेने आएंगी
  • रेलवे के लिए 1 लाख करो़ड़ रुपये से रेल रक्षा कोष बनाया जाएगा जिससे यात्री सुरक्षा में सुधार होगा
  • दलित वर्ग के लिए 52,393 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे जिसमें पिछले साल से 35 फीसदी की बढ़त की गई है
  • 20 हजार करोड़ रुपये का कर्ज राष्ट्रीय आवास योजना के तहत दिया जाएगा
  • सरकार 3 बीमारियां दूर करेगी, 2018 तक टीबी को खत्म करेंगे
  • 2018 तक चेचक दूर करेंगे कुष्ठ रोग दूर करेंगे
  • 2020 तक टीबी, चेचक, कुष्ठ तीनों बीमारियां खत्म की जाएंगी

  • 2022 तक 5 लाख युवाओं को रोजगार ट्रेनिंगः वित्त मंत्री
  • महिला शक्ति केंद्र बनेंगे, 6000 रुपये गर्भवती महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे
  • 600 जिलों में पीएम कौशल केंद्र
  • सीबीएसई प्रवेश परीक्षा नहीं लेगी
  • नेशनल एंट्रेस टैस्ट के लिए नई संस्था बनेगी, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाई जाएगी
  • मनरेगा के लिए आवंटन बढ़ाकर 48 हजार करोड़ रुपये किया गया है, मनरेगा के तहत 10 लाख तालाब बनाए जाएंगे
  • गांवों में पाइप से पानी पहुंचाया जाएगा, गांवों में 60 फीसदी घरों में शौचालय बनवाने का लक्ष्य
  • सारे गांवों में 2018 तक बिजली पहुंचेगी
  • मनरेगा के लिए आवंटन बढ़ाकर 48 हजार करोड़ रुपये किया गया है, मनरेगा के तहत 10 लाख तालाब बनाए जाएंगे
  • गांवों में 133 किलोमीटर सड़के रोज बन रही हैं, पहले 73 किलोमीटर सड़क रोज बनती थी
  • गांवों में बिजली के लिए 4500 करोड़ रुपये का आवंटन होगा
  • 2017-18 के लिए सरकार कुल 1 लाख 87 हजार 223 करोड़ रुपये गांवों और कृषि के लिए आवंटित करेगी
  • 2019 तक 1 करोड़ लोगों को पक्के घर मिलेंगेः वित्त मंत्री
  • किसान आय बढ़ाकर गांवों में समृद्धि लाई जाएगी
  • 3 लाख करोड़ गांवों में खर्च होते हैं, 2019 तक 50 हजार पंचायतें गरीबी से मुक्त होंगी
  • ट्रांसफर्म, एनालाइज और क्लीन का लक्ष्य लेकर सरकार चल रही है
  • 1 करोड़ परिवारों को गरीबी से बाहर लाना हैः वित्त मंत्री
  • 8 हजार करोड़ रुपये से मिल्क प्रोसेसिंग फंड बनेगा
  • 5 हजार करोड़ रुपये से सूक्ष्म निधि फंड बनेगा
  • 20 हजार करोड़ 3 साल में नाबार्ड के लिए
  • फसल बीमा के लिए 9 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं
  • 10 लाख करोड़ रुपये किसानों को मिले हैं, किसानों को कर्ज समय पर मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है
  • 10 लाख करोड़ रुपये किसानों को मिले हैं, किसानों को कर्ज समय पर मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है
  • सरकार टैक्स देने वालों का सम्मान करती हैनोटबंदी से ज्यादा टैक्स मिलेगा
  • कृ़षि विकास दर 4.1 फीसदी होने का अनुमान
  • 10 लाख करोड़ रुपये किसानों को मिले हैं, किसानों को कर्ज समय पर मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है
  • सरकार टैक्स देने वालों का सम्मान करती है
  • TECH INDIA सरकार का एजेंडा है, डिजिटल इंडिया पर जोर है, किसान आय बढ़ाने पर जोर है
  • रेलवे बजट को आम बजट में शामिल करना ऐतिहासिक, रेलवे के सुधार के लिए कई सूत्रीय एजेंडा बनाया है
  • सरकार की आर्थिक नीतियों के केंद्र में रेलवे है और रेलवे की स्वायत्ता बनी रहेगीः वित्त मंत्री

  • गांवों के विकास पर है ज्यादा फोकस
  • नोटबंदी के बाद से लोगों को मिलेगा सस्ता कर्ज बैंके घटाएंगी ब्याज दरें 
  • वित्तमंत्री ने नोटबंदी को साहसिक फैसला बताते हुए कहा कि इससे भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक ,
  • GST को आर्थिक सुधार बताते हुए कहा कि टैक्स चोरी की आदत पड़ गयी थी 
  • भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत में विदेशी निवेश बढ़ा है
  • साथ ही वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार ने बढती महगाई पर लगाम लगायी है इससे 2017 में विकास कि रफ़्तार तेज़ होगी 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: