Sunday, 29 January 2017

अगर आपके पास है आधार कार्ड तो ये खबर आपके लिए है बहुत महत्वपूर्ण पढिये


UIDAI मतलब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूसन ने बताया है कि कुछ लोग 100 50 रूपये देकर अपने आधार कार्ड को प्लास्टिक कार्ड में बदलवा रहे हैं जबकि कागज पर छपा हुआ ही आधार कार्ड वैलिड है किसी को भी कोई जरुरत नहीं है कागज पर छपे आधार कार्ड को प्लास्टिक कार्ड में बदलवाने की या फिर उसको लैमिनेटेड करवाने की . उन्होंने आगे बताया कुछ एजेंसियां लोगो को बहकाकर इस काम को तेजी से कर रही हैं . उन्होंने इन एजेंसियों को आगाह किया है कि वो किसी भी व्यक्ति का आधार नंबर किसी के साथ शेयर न करे साथ ही उन्होंने आधार कार्ड धारकों को भी आगाह किया है कि वो भी अपने आधार कार्ड को या फिर आधार नंबर को के भी साथ न शेयर करे .
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: