सपा और कांग्रेस के गठबंधन के कारण यह दोनों पार्टियां उत्तर प्रदेश में लगभग 14 रैलियां करेंगे जिनकी शुरुआत आज से होगी आपको बता दें अखिलेश और राहुल का गठबंधन होने से पहले अखिलेश यादव 24 और 25 जनवरी को दो रैलियां कर चुके हैं आज अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में पांच रैलियां करेंगे यह पांचू रेलवे एटा और कासगंज में होंगी अखिलेश यादव सबसे पहले पेटा के सदर इलाके से जनसभा की शुरुआत करेंगे और दूसरी अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में होगी उधर राहुल गांधी ने अपने सभी नेताओं से कह दिया है की वह सभी इन जनसभाओं में शामिल होंगे ।
एटा में रैली करने के बाद अखिलेश कासगंज की अमापुर पटियाली जिला में रैली करेंगे फिर कासगंज विधानसभा क्षेत्र में भी जनसभा को संबोधित करेंगे । अखिलेश यादव 31 जनवरी को 6 जनसभाओं को संबोधित करेंगे जिसमें एटा कासगंज और हाथरस विधानसभा क्षेत्र शामिल होंगे ।
0 comments: