इस समय चुनावी संग्राम अपने चरम पर पर क्योंकि इस बार एक साथ 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव जो हो रहे हैं सभी दिग्गज नेता चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं , इसी क्रम में श्री नरेंद्र मोदी जी उत्तराखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि "12 मार्च को आएंगे अभूतपूर्व नतीजे ,और भूतपूर्व हो जाएगी वर्तमान सरकार "
उन्होंने यूपी में हुए कांग्रेस और सपा के गठबंधन को भी लेकर हमला बोला और कहा उत्तराखंड में भी सपा परदे के पीछे से कांग्रेस के साथ काम कर रही है ,उन्होंने कहा आज उत्तराखंड में विकास के बहुत से अवसर है मगर हरीश रावत ने उत्तराखंड का कोई विकास नहीं किया ,मोदी ने आगे कहा अगर उत्तराखंड में हमारी सरकार बनती है तो हम युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाएंगे ,साथ ही उन्होंने कहा कि हम पर्यटन के क्षेत्र को अपनी प्राथमिकता में शामिल करेंगे .
मोदी ने कांग्रेस को सैनिको के ओरोप को लेकर भी बड़ा हमला किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन के नाम पर सिर्फ धोखा दिया लेकिन हमारी सरकार बनते ही हमने अपने सैनिकों की इस मांग को पूरा किया ,सैनिकों के मान सम्मान का तरीका हमारी सरकार ने सिखाया है .
0 comments: