Sunday, 12 February 2017

आयकर विभाग का छापा "कांग्रेसी विधायक के पास से पकड़ी गयी 120 करोड़ की संपत्ति"


कर्नाटक में होसकोटे के कांग्रेसी विधायक एमटीबी नागराज के घर जब आयकर विभाग ने छापा मारा तो उसके यहाँ से 120 करोड़ की अघोषित संपत्ति पायी गयी जोकि आईटी विभाग ने जब्त कर ली है , आयकर विभाग ने बताया कि इस विधायक के पास से 10 किलो सोना और 1.1 करोड़ रूपये की नगदी भी बरामद की गयी है इस संपत्ति को इस विधायक ने अपने परिसर में छुपा के रखा था .

post written by:

Related Posts

0 comments: