यूपी विधानसभा की दुसरे चरण की 70 सीटों के लिए किया जाने वाला चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है दुसरे चरण का मतदान बुधवार यानि 15 फरवरी को होगा .
पीएम मोदी ने लखीमपुर खीरी में एक चुनावी जनसभा को सबोधित करते हुए अखिलेश सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को यूपी के विकास से कोई लेना देना नहीं,अखिलेश यूपी का विकास करने की वजाय गठबंधन कर रहे हैं ,मोदी ने कहा जिस तरह से यूपी के नौजवान ने 2014 में सपा को साफ़ कर दिया था 2017 में फिर से सपा का सुफडा साफ़ होगा .
मोदी ने कहा जो पहले चरण का मतदान हुआ है वो सपा बसपा और कांग्रेस को करार जवाब देने वाला हुआ है लोगों बीजेपी के पक्ष में वोट दिया है .उन्होंने इस बात को लेकर पश्चिमी यूपी के लोगों का शुक्रिया अदा भी किया .मोदी ने कहा कि पहले चरण में हुआ मतदान बीजेपी के पक्ष में हुआ जो इस बात को दर्शा रहा है कि अखिलेश यादव तुम चाहे कितने ही गठबंधन क्यों न करलो लेकिन तुम्हारे पाप धुलने वाले नहीं हैं ,आप बचने वाले नहीं हैं .
उन्होंने कहा अखिलेश अपनी हार के डर की वजह से उस कांग्रेस की गोद में बैठ गये जिसने उनके पूर्वज लोहिया को अपमानित किया था .मोदी ने आगे कहा कि यूपी में अखिलेश का काम नहीं कारनामे बोल रहे हैं जेलों से गैंग चल रहे हैं ,
0 comments: