अखिलेश के 5 साल के कार्यकाल में यूपी में माँ बेटियां किस तरह असुरक्षित हैं इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यूपी के सुल्तानपुर सदर विधानसभा से सपा विधायक अरुण वर्मा ने 4 साल पहले जिस लडकी का गैंगरेप 8 लोगों के साथ मिलकर किया आज उस लडकी का शव पाया गया है ,हाईकोर्ट द्वारा दी गयी सुरक्षा लडकी से 2 महीने पहले ही हटा ली गयी थी ,और लडकी की हत्या के 2 दिन पहले ही इस गुंडे विधायक का काफिला लडकी के घर के सामने से गुजरा था .
लडकी के पिता ने विधायक पर धारा 302 हत्या का आरोपी के तहत FIR दर्ज करवा दी ,इस घटना से अखिलेश की मुश्किलें तो बढेंगे ही .
आपको पता हो कुछ दिन पहले इन्ही सपाई गुंडों ने बाप बेटे को गोली मार दी थी ,शनिवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं की थाने में ही पिटाई की थी ,बसपा के कार्यकर्ताओं से भी गुंडागर्दी में एक बसपा कार्यकर्ता की मौत हो गयी थी .
0 comments: