Wednesday, 1 February 2017

मात्र 45 सेकंड में जानिए कि बजट 2017 पेश होने के बाद क्या क्या होगा सस्ता ?


  • साथ ही ई टिकट पर सर्विस चार्ज हुआ खत्म ऑनलाइन टिकट बुक करने पर स्लीपर क्लास में 20 रूपयेऔर AC क्लास में 40 रूपये की होगी बचत इसे आप IRCTC की वेबसाइट से बुक करवा सकते हैं .
  • स्वदेशी हीरे और दूसरे महंगे पत्थरों से जड़ित आभूषण हुए सस्ते  
  • सौर उर्जा बैटरी और पैनल के विनिर्माण में काम आने वाले सोलर टैम्पर्ड ग्लास को सीमा शुल्क से छूट
  • सिल्वर फॉयल
  • एलएनजी (लिक्वीफाइड नैचुरल गैस) सस्ती हो गई है
  •  रेडीमेड लेदर हुआ सस्ता
  •  मेक इन इंडिया के तहत कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए पीओएस(पॉइंट ऑफ़ सेल्स ) मशीनें हुयीं सस्ती 
  •  मेक इन इंडिया के तहत फींगर स्कैनर, माइक्रो एटीएम और आइरस स्कैनर भी हुआ सस्ता .
  • इसके अलावा निकेल भी सस्ता हुआ है 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: