वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज बजट 2017 - 18 पेश कर दिया है अब आपको ये जानना जरुरी है कि आपको क्या मंहगा मिलेगा
ये चीज़े मिलेंगी मंहगी
- चांदी के सिक्के और चांदी के गहने मिलेंगे महंगे
- जर्दा सहित सभी चबाने वाले तंबाकू हुए महंगे.क्योंकि इन पर उत्पाद शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किया गया है .
- गुटका
- पान मसाला
- पेपर रोल बीड़ी
- सिगरेट और सिगार दोनों हो गई है महंगी
- विदेशी काजू, भूना हुआ या नमकीन दोनों ही हो गए हैं मंहगे
- अब मोबाइल भी मिलेंगे मंहगे क्योंकि मोबाइल फोन में काम आने वाले प्रिंटेड सर्किट बोर्ड पर सीमा शुल्क 0 से बढ़ाकर 2% कर दिया गया.
0 comments: