Friday, 24 February 2017

अभी मर जाता तो ? हेलिकॉप्टर से बाहर निकलकर बोले आजम खान , हेलिकॉप्टर का टूटा पँखा


आज़म खान कल बहराइच की रैली को संबोधित करके वापस लौट रहे थे कि रस्ते में हेलिकॉप्टर का पँखा टूट गया ,पायलट ने आनन फानन में वही हबीब के खेत हेलिकॉप्टर को सुरक्षित उतार लिया ,उधर गाँव के बच्चों ने जब हेलिकॉप्टर गिरता हुआ देखा तो चिल्लाने लगे "हवाई जहाज गिर रहा है" देखते ही देखते गाँव वालों की वहाँ भीड़ जुट गयी ,जब हेलिकॉप्टर से आज़म खान बाहर निकले तो गाँव वाले उनके साथ सेल्फ़ी लेने लगे इस पर आज़म खान बोले "अभी मर जाता तो?" ,बाद में सुरक्षा अधिकारी हेलिकॉप्टर से बाहर निकले और आज़म खान को सुरक्षा घेरे में लिया , आज़म खान उसी खेत में आधा घण्टे ऐसे ही खड़े रहकर घटना की जानकारी लोगों को देते रहे ।

post written by:

Related Posts

0 comments: