BMC नतीजों ने सभी पार्टियों परेशान कर दिया है क्योंकि इस बार किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है ,BMC में मेयर बनने के लिए किसी भी पार्टी के पास 114 सीटें होना जरुरी है लेकिन बीजेपी को 82 और शिवसेना को 84 सीटें मिलीं हैं जबकि कांग्रेस के पास 31 सीटें हैं कल रात बीजेपी और शिवसेना की मीटिंग आपसी गठबन्धन को लेकर हुयी लेकिन दोनों पार्टीयाँ चाहती हैं कि उसका ही मेयर बने जिस वजह से कोई नतीजा नही निकल पाया , अब सूत्रों से पता चला है कि शिवसेना कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है क्योंकि भाजपा कांग्रेस की दुश्मन है इसलिए भाजपा तो कांग्रेस का समर्थन कभी नहीं लेगी मगर शिवसेना को कांग्रेस के साथ जाने में कोई दिक्कत नहीं है ।
शिवसेना के पास 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन होने से 87 सीटें होगयी हैं अगर शिवसेना कांग्रेस से हाथ मिलाती है तो उसे शिवसेना की 87 और कांग्रेस की 31 सीटें मिलाकर 118 सीटें हो जायेंगीं जोकि बहुमत 114 सीटों से 4 सीटें ज्यादा होंगी और bmc में सरकार बन जाएगी .
0 comments: