Wednesday, 8 February 2017

विपक्ष ने मोदी को दी धमकी जब मोदी संसद में आएंगे उन्हें बोलने नहीं देगा विपक्ष


कल पीएम मोदी की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर की गयी "रेनकोट" टिप्पणी को लेकर पूरा विपक्ष कांग्रेस के साथ आगया है और मोदी को धमकी दे डाली है उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जायेगा ,विपक्ष ने मोदी से माफ़ी की भी मांग की है .

क्या कहा था कल मोदी ने ? 
कल पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह सरकार के घोटालों को लेकर हमला किया था और कहा कि "रेनकोट पहनकर बाथरूम में कैसे नहाना है ,ये डॉक्टर साब से अच्छा कोई नहीं जानता "
मोदी की इस टिपण्णी के बाद कांग्रेस तिलमिला उठी थी और कांग्रेस ने संसद से वाकआउट कर दिया था 

post written by:

Related Posts

0 comments: