Wednesday, 8 February 2017

पश्चिमी यूपी में हिंसा : बसपा और सपा के कार्यकर्ता आपस में भिड गए ,कई घायल और एक की मौत


पश्चिमी यूपी में हाथरस के सादाबाद विधानसभा सीट के माणिकपुर इलाके में समाजवादी पार्टी और बीएसपी के कार्यकर्ताओं में आपस में झडप होगयी और इस झडप में एक आदमी की मौत हो गयी है , सपा पार्टी के कार्यकर्ता अपनी हार को लेकर बौखलाए हुए हैं उन्हें लग रहा है कि सपा पार्टी अब यूपी में कभी नही आयेगी इसलिए उनका दिमागी स्तर बिगड़ चूका है ,आपको बता दे इस झडप में बसपा के कार्यकर्ता की मौत हो गयी है .

post written by:

Related Posts

0 comments: