Friday, 10 February 2017

बिजनौर - पीएम मोदी की रैली से लौट रहे पिता पुत्र को सपा के गुंडों ने मारी गोली ,बेटे की मौत


कल बिजनौर में हुयी पीएम मोदी की रैली से लौट रहे बाप और बेटे को सपा के गुंडों ने रस्ते में घेर लिया और उनपर गोली चला दी इस हमले में बेटे की मौके पर मौत हो गयी तो वही घायल हुए पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसने बताया कि उनपर करीब 20 सपाई गुंडों ने हमला बोला था .

यूपी में जिस तरह का जंगलराज फ़ैल चूका है उसमें आज कोई भी सुरक्षित नही है और तो और यूपी में अपनी हार को देखकर सपाई गुंडों का मानसिक संतुलन बिगड़ चूका है ,उसदिन ये गुंडे बसपा के कार्यकर्ताओं से भिड गए थे और बसपा के एक आदमी की मौत हो गयी थी .
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: