Friday, 10 February 2017

अखिलेश यादव को लगा और एक झटका मौलाना कल्बे जव्वाद ने कि बेवफाई "देंगे बसपा को समर्थन"


जहाँ एक ओर अखिलेश यूपी चुनाव जीतने के लिए राहुल गाँधी से हाथ मिला चुके हैं और पूरा प्रयास कर रहे हैं कि दुबारा यूपी में सरकार बना सकें तो वहीँ दूसरी तरफ अखिलेश यादव को एक के बाद एक तगड़े झटके लग रहें जो कभी अखिलेश यादव और सपा पार्टी के समर्थक हुआ करते थे अब सपा छोड़कर बसपा का दामन थमने में लगे हैं इसी क्रम में अब शिया धर्म गुरु ने सपा का साथ छोड़ बसपा को समर्थन देने का ऐलान किया है उन्होंने कहा जिस तरह अखिलेश के राज में मुस्लिमों पर अत्याचार हुए उसे देखते हुए अब अखिलेश की सरकार दुबारा न बने इसलिए बसपा को समर्थन देते हैं ,

आपको पता ही होगा कि इससे पहले उलेमा काउन्सिल और इमाम बुखारी भी बसपा को समर्थन देने का एलान कर चुके हैं .
अब सवाल उठता है कि ऐन मौके पर ये लोग अखिलेश से बेवफाई क्यों कर रहे हैं ? क्या इसलिए कि इन्हें अहसास हो चूका है कि सपा की नाव यूपी में डूब चुकी है ?
अब वजह चाहे कुछ भी फिलाहल इस सबसे अखिलेश यादव के गठबंधन को नुकसान तो भरपूर होगा .
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: