आज रविवार को लखनऊ में अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस करके दावा किया कि बीजेपी पहले चरण की 73 सीटों में से 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी तो वही सीतापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए मायावती जी कुछ भडकी हुयी दिखाई दी और उन्होंने कहा कि जिस तरह से अमित शाह सीटें गिना रहे थे उससे लग रह था कि वो अपनी नहीं बल्कि बसपा की सीटें गिना रहे हों ,उन्होंने आगे कहा कि बसपा पहले चरण की सारी सीटें जीत रही है और इससे साफ़ पता चल रहा है कि हवा बसपा कि तरफ मुड़ चुकी है .
राहुल अखिलेश के गठबंधन को अवसरवादी करार देते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने उस सपा से हाथ मिलाया जो बीजेपी के इशारो पर काम करती है .
उन्होंने आगे कहा कि सूबे में बसपा की सरकार बनते ही सारे गुंडे जेल में होंगे और जंगलराज का खात्मा होगा .
उन्होंने ये भी कहा कि शिवपाल अखिलेश को हराने का काम कर रहे हैं इससे वोटों का विखराव होगा इसलिए आप सपा को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें.
0 comments: