Sunday, 12 February 2017

अमित शाह के दावों पर मायावती भडकी यूपी के पहले चरण की सारी सीटें बसपा जीत रही है


आज रविवार को लखनऊ में अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस करके दावा किया कि बीजेपी पहले चरण की 73 सीटों में से 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी तो वही सीतापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए मायावती जी कुछ भडकी हुयी दिखाई दी और उन्होंने कहा कि जिस तरह से अमित शाह सीटें गिना रहे थे उससे लग रह था कि वो अपनी नहीं बल्कि बसपा की सीटें गिना रहे हों ,उन्होंने आगे कहा कि बसपा पहले चरण की सारी सीटें जीत रही है और इससे साफ़ पता चल रहा है कि हवा बसपा कि तरफ मुड़ चुकी है .

राहुल अखिलेश के गठबंधन को अवसरवादी करार देते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने उस सपा से हाथ मिलाया जो बीजेपी के इशारो पर काम करती है .

उन्होंने आगे कहा कि सूबे में बसपा की सरकार बनते ही सारे गुंडे जेल में होंगे और जंगलराज का खात्मा होगा .
उन्होंने ये भी कहा कि शिवपाल अखिलेश को हराने का काम कर रहे हैं इससे वोटों का विखराव होगा इसलिए आप सपा को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें.
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: