जैसा कि आप सबको पता है यूपी में 73 सीटों के लिए शनिवार पहले चरण के तहत मतदान पूरा हो गया और दुसरे चरण के लिए मतदान बुधवार को होना है ,मगर आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस के जरिये अमित शाह ने दावा किया कि पहले चरण में 50 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और दुसरे चरण को मिलकर 90 से ज्यादा सीटें उनके खाते में आयेंगी .साथ ही उन्होंने ने मतदाताओं का भी शुक्रिया अदा किया .
शाह ने राहुल अखिलेश गठबंधन पर हमला करते हुए गठबंधन को वैचारिक रूप से अपवित्र बताया .
उन्होंने कहा अखिलेश पूछते हैं कि अच्छे दिन कब आयेंगे तो 11 मार्च को जब सपा सरकार हटेगी तभी से यूपी के अच्छे दिन आ जायेंगे .
0 comments: