Friday, 10 February 2017

क्या ये सच है कि यूपी में गाँव में बिजली हफ्ते के हिसाब से दी जाती है ?


मायावती के शासन में भी एक हफ्ते बिजली दिन में और दुसरे हफ्ते बिजली रात में दी जाती थी वो भी सिर्फ 2 से 2.5 घंटे मगर अखिलेश के कार्यकाल में भी वही रवैय्या है तो अखिलेश का कैसा विकास ?
क्या ये सच है कि यूपी में गाँव में बिजली हफ्ते के हिसाब से दी जाती है ?
  यूपी के गाँव में आज भी बिजली हफ्ते के हिसाब से आती है .
  एक हफ्ता दिन में 
  एक हफ्ता रात में 
वो भी सिर्फ 2 या 3 घंटे 
 क्या आप सहमत हैं ?

अगर इस समस्या से निजात पानी है तो यूपी में भाजपा को ही वोट दें 
Previous Post
Next Post

post written by:

2 comments:

  1. to kya jaha per BJP ki govt hi waha 24 hour electricity aatee hi???

    ReplyDelete
  2. हा यह एक कडवा सच है मौजूदा सपा सरकार के लिये रामपुर जिले मै बिजली हफ्ते के हिसाब से आती है एक हफ्ता दिन 10 से 4 वजे तक रात वाले हफ्ते में 11 से 5 बजे तक और कभी ट्रासफारमर फुंक जाता है तो 5000 रूपये लेने के बाद महीने बाद वदला जाता है बिजली के तार इतने पूराने है कि हर रोज कहीं न कहीं टूटते रहते है

    ReplyDelete