आज यूपी के बदायूं में दातागंज तिराहे पर पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश ढिंढोरा पीटते फिर रहे हैं कि उनका काम बोलता है मगर सच तो ये है कि अखिलेश का "काम नही कारनामा बोलता है " , बदायूं की रैली में भारी भीड़ से उत्साहित मोदी ने अखिलेश यादव सरकार को जमकर कोसा उन्होंने कहा बदायूं 100 पिछड़े जिलों में शामिल है जिसकी जिम्मेदार सिर्फ यूपी की सपा सरकार है ,
मोदी ने आज एमएलसी के चुनावी नतीज़ों का भी जिक्र करते हुए कहा कि ये संकेत है इस बात कि यूपी में हवा का रुख किस तरफ है ,आपको पता एमएलसी में भारतीय जनता पार्टी ने तीनों की तीनों सीटें अपने नाम कर ली हैं ,
मोदी ने अखिलेश सरकार पर हमला करते हुए कहा यहाँ के सांसद धर्मेन्द्र यादव पर जब आविद रजा ने आरोप लगाया तो अखिलेश ने आबिद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया .
अपनी रैली में पहुंची भारी भीड़ को देखते हुए मोदी ने कहा हमारे इतने समर्थक आ रहे हैं कि बड़े बड़े मैदान भी छोटे पड़ जा रहे हैं . उन्होंने किसानो के बारे में कहा कि वो किसानों की भलाई के पूरी तरह समर्पित हैं और उनके लिए अनेकों योजनायें लाई जा रही हैं .
साथ ही मोदी ने मायावती और अखिलेश यादव को आपस में मिला हुआ बता दिया
मोदी ने राहुल गाँधी की बात पर भी तंज कसा जब राहुल गाँधी ने अलीगढ़ में मोदी नकल उतारी थी ,मोदी ने कहा कि कुछ नेता मेरी नकल उतारते हुए सवाल पूछते फिर रहे हैं जिसमे कोई खराब बात नहीं है मगर सवाल कब और कहाँ पूछना है इतनी अक्ल होनी चाहिए .
0 comments: