Saturday, 11 February 2017

राहुल गाँधी ने कहा कि वो लोगों के बाथरूम झांकते हैं इसलिए मोदी के बारे में भी ऐसी ही सोंच रखते हैं


राहुल गाँधी ने आज प्रेस कांफ्रेस के जरिये  मोदी को अपनी सोंच वाला बता दिया बोले जब मैं खुद लोगों के बाथरूम में झांकता हूँ तो शायद पीएम मोदी को भी बाथरूम में झांकना पसंद होगा,उन्होंने ऐसा उस बात को लेकर जो मोदी ने संसद में मनमोहन सिंह को लेकर रेनकोट से जोड़ी थी और कहा था कि "रेनकोट पहनकर बाथरूम  में नहाने की कला सिर्फ डॉक्टर साहब को आती है "

राहुल गाँधी ने आगे कहा कि हमने जब 10 साल लगातार देश पर शासन किया और युवाओं को वेरोजगार बनाया मोदी ने अपने 2.5 साल के कार्यकाल में एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया मोदी पूरी तरह से फेल हो चुके हैं ,
आगे राहुल गाँधी ने कहा कि जिन किसानों की हालत हमने अपने 10 साल के लगातार कार्यकाल में खस्ता करदी थी उन किसानों की जिन्दगी में भी मोदी ने कोई सुधार नहीं किया ,

Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: