Thursday, 16 February 2017

सेना प्रमुख विपिन रावत की चेतावनी "आतंकियों साथ चल रहे ऑपरेशन के दौरान अगर बाधा डाली तो मारी जाएगी गोली"


सेना प्रमुख विपिन रावत ने जम्मू कश्मीर के उन लोगों को बहुत शख्त और कड़ा सन्देश दिया है जो आतंकियों का साथ देते हैं और इस वजह से भारतीय सेना के जवान शहीद हो जाते हैं , ये स्थानीय लोग खासकर उस समय आतंकियों की मदद करते हैं जब सेना आतंकियों के साथ मुठभेड़ कर रही होती है उस समय ये लोग आतंकियों को वहाँ से भागने में मदद करते हैं और सेना के काम में खलल डालते हैं जिसका नतीजा ये रहता है कि इसकी कीमत हमारे देश के नौजवानों को अपनी जान कुर्बान करके चुकानी पड़ती है .
अभी पिछले 2 दिन पहले इसी वजह से हमारे देश के 4 जवान शहीद हो गए थे ,जब हमारे जवान आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ कर रहे थे उस दौरान वहां के स्थानीय लोग आतंकियों की मदद करने के हिसाब से वहां विरोध प्रदर्शन करने में लगे थे .
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि सेना प्रमुख ने साफ़ हिदायत देते हुए कहा है कि अगर किसी ने अब मुठभेड़ के दौरान बाधा डाली तो उसको भी सीधे गोली मारी जाएगी .

post written by:

Related Posts

2 comments: