पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज यूपी के हरदोई जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया इस रैली में बहुत बड़ी विशाल संख्या में लोग उपस्थित थे. मोदी ने भाषण की शुरुआत रोज की तरह "भारत माता की जय" के नारे के साथ की .
मोदी ने सपा सरकार पर फिर एक बार तीखे हमले किये ,यहाँ पढ़िये मोदी जी द्वारा दिया गया भाषण
मोदी बोले मैं 2014 में भी हरदोई आया था तब छोटे से मैदान में सभा रखी गयी थी ,मगर आज इसबार ये विशाल मैदान भी छोटा पड़ गया है .
मोदी ने हरदोई को भक्त प्रहलाद की धरती बताया और कहा ये ऐसा हरदोई है जहाँ दो दो बार "हरि" पधारते हैं .
मोदी ने लोगों से शिकायत करते हुए कहा कि जब 2014 में खुद अपने लिए वोट मांगने आया था तब इससे एक चौथाई भी लोग नहीं आये थे मगर आज पूरा केसरिया समुन्दर मेरे सामने हैं ,मोदी की इस बात को सुनकर वहाँ मौजूद भीड़ झूम उठी .मोदी ने जैसे ही कहा "भाईओं बहनों " तो भीड़ "मोदी मोदी" के नारे लगाने लगी .मोदी बोले सवा सौ करोड़ देशवासियों का प्यार बोलता है .
मोदी ने दो चरणों में हुए मतदान को लेकर कहा कि इन दो चरणों में भारी मतदान हुआ है और सभी प्रकार के अनुमान लगाने वाले लोगों ने कह दिया है कि "भाजपा का घोडा तेज़ गति से दौड़" रहा है.मोदी ने इन दो चरणों में हुए मतदान में भाजपा को वोट देने के लिए उत्तर प्रदेश की जनता का शुक्रिया भी कहा.
मोदी ने भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा 104 उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजने पर कहा कि आज दुनिया का ऐसा कोई अख़बार या टीवी चैनल नही बचा जिसपर भारत का नाम न हो .
मोदी ने यूपी को बड़ा प्रदेश बताते हुए कहा अगर यूपी से गरीबी गयी तो हिन्दस्तान से गरीबी गयी.यूपी के वेरोजगारों को अगर रोजगार मिला तो हिंदुस्तान से वेरोजगारी मिट जाएगी यहाँ सामर्थ्यवान लोग रहते हैं .
मोदी ने यूपी के पिछड़ेपन को लेकर यूपी में राज करने वाली सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यहाँ की सरकारों के इरादों की कमी के कारण आज यूपी बहुत पीछे रह गया है .
यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में रोज हो रही हत्यायें और बलात्कार की घटनाएँ ये बताती हैं कि अखिलेश के कारनामे बोलते हैं .
पुलिस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि आज यूपी के थाने सपा गुंडों के कार्यालय बन गये हैं और अगर कोई नागरिक FIR लिखाने जाता है तो दरोगा सपा नेता से फोन पर पूछता है कि FIR लिखूं या न लिखूं .
मोदी ने यूपी को अपना माई बाप बताते हुए कहा कि यूपी ने मुझे गोद लिया है और यूपी ही मेरे लिए सबकुछ है यूपी की वजह से ही मैं पीएम बना ,यूपी को भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि बताते हुए कहा भगवान श्री कृष्ण ने यहाँ जन्म लिया और गुजरात को अपनी कर्मभूमि बनाया मगर मैंने गुजरात में जन्म लिया और अब यूपी ही मेरे लिए सबकुछ है.
मोदी ने आगे कहा कि आज यूपी में हरवर्ग के लोगों को अत्याचार सहना पड़ रहा है ,यूपी से सपा बसपा को निकाले बिना यूपी का विकास नहीं हो सकता .बसपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा ने यूपी के गरीब बुनकरों को भी नहीं बख्शा .
0 comments: