इस बार छात्राओं ने मन बना लिया है कि उन्हें यूपी में ऐसी सरकार चाहिए जो उन्हें रोजगार दे सके ,उन्हें खैरात बाँटने वाली सरकार नहीं चाहिए उन्हें चाहिए विकास करें वाली सरकार उन्हें चाहिए भाजपा सरकार ,
यूपी में अखिलेश के 5 साल के कार्यकाल में जिस तरह upsc ,ssc और सेन्ट्रल लेवल एग्जाम के पेपर लीक हुए जिस तरह से राना गैंग ने अखिलेश सरकार के साथ मिलकर करोड़ों रूपये बनाये और मासूम छात्रों और होनहार गरीब छात्रों का हक मारा उससे छात्रों में बहुत आक्रोश है और वो इस बार में यूपी में भाजपा की सरकार चाहते हैं ताकि UPSC का कोई भी पेपर न हो लीक .
0 comments: