अखिलेश यादव के राज में गुंडों के हौसलों कितने बुलंद हैं इस बात का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि कल यूपी के गाज़ियाबाद स्कूल में एक छात्र तमंचा लेकर पहुँच गया और दुसरे अपने ही क्लास के छात्र को गोली मार दी वो तो गनीमत रही कि गोली लगने वाला छात्र खतरे से बाहर है , अब सवाल उठता है कि उस नाबालिग को तमंचा किसने दिया ? किसी सोर्स और बिना डर के तमंचा लेकर स्कूल पंहुचा ? अब तो यूपी में आपके बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं .
यूपी में गुंडाराज की सारी हदें पार "गाज़ियाबाद में स्कूल में नाबालिग लेकर पहुंचा तमंचा ,दुसरे छात्र पर झोका फायर'
अखिलेश यादव के राज में गुंडों के हौसलों कितने बुलंद हैं इस बात का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि कल यूपी के गाज़ियाबाद स्कूल में एक छात्र तमंचा लेकर पहुँच गया और दुसरे अपने ही क्लास के छात्र को गोली मार दी वो तो गनीमत रही कि गोली लगने वाला छात्र खतरे से बाहर है , अब सवाल उठता है कि उस नाबालिग को तमंचा किसने दिया ? किसी सोर्स और बिना डर के तमंचा लेकर स्कूल पंहुचा ? अब तो यूपी में आपके बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं .
0 comments: