आज़म खान वो नाम है जो हमेशा से ही विवादित व्यान देने के लिए जाना जाता है ,कल रविवार को आज़म कहाँ ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमरसिंह का नाम लिए बिना उन पर जमकर हमला बोला और कहा "आप अच्छी तरह से जानते हैं कि उस दल्ले की मैंने जैसी खींची है वैसी किसी ने नहीं खींची है. उस दल्ले को उसकी औकात और हैसियत में भी मैंने ही रखा.” आगे आज़म खान ने कहा कि ये दल्ला अपने आपको सांड बोलता है ,अरे सांड खेत में जाता है और जहाँ तहां मुंह मारता फिरता रहता है फिर लोग उस सांड की डंडों से पिटाई करते हैं अगर सांड ही है तो है तो जानवर ही न ,इससे अच्छा वफादार जानवर का नाम रख लेता जो दरवाजे बैठता है ,आज़म खान का इशारा कुत्ते से था , उन्होंने कहा अगर वफादार जानवर होता तो आम्रपाली मैडम आती और पुचकारती और सिर पर हाथ भी फेर देतीं .
आज़म ने आगे कहा ये गंजा जिस भी टीवी चैनल में जाता है वहाँ के लोग इससे बेईज्जत करते हैं और पूछते हैं कि आज़म आपको दल्ला क्यों बोलते हैं ?
आज़म खान ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा "वज़ीर-ए-आज़म कहाँ है अच्छे दिन ? बताओ .
0 comments: