इलाहाबाद की शियाट्स एग्रीकल्चर डीम्ड यूनिवर्सिटी में 50 हथियारबन्द गुर्गों के साथ घुसकर शिक्षको और स्टाफ से मारपीट करने व धमकी देने वाला समाजवादी पार्टी का पूर्व सांसद और बाहुबली गुंडा अतीक अहमद को इलाहाबाद पुलिस ने आज एक साल बाद गिरफ्तार किया वो भी तब जब हाईकोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई , इसके साथ ही हाईकोर्ट ने अतीक की जमानत अर्जी नामंजूर करते हुए उसे 14 दिन के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है .
आपको बता दें ये वही गुंडा है जिसने पिछले साल 14 दिसम्बर को इलाहाबाद की शियाट्स एग्रीकल्चर डीम्ड यूनिवर्सिटी में अपने 50 हथियार बंद गुर्गों के साथ शिक्षको और वहाँ के स्टाफ के साथ मारपीट की थी और धमकियां दी थी वो भी सिर्फ इसलिए कि इसके जानने वाले दो छात्र नकल लेकर यूनिवर्सिटी गए थे और शिक्षकों ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था .
He is considered a dreaded criminal of UP, courtesy our corrupt system.There was a talk that he or his goons tried to assassinate Mayawati, who escaped because of the wisdom of some person. Question is that why a criminal is allowed to become dreaded, mafia or a don and why is such a criminal not eliminated/liquidated before he/she becomes a dreaded, mafia or don?
ReplyDelete