Saturday, 25 February 2017

महाराष्ट्र : कांग्रेस नेता गुरदास कामत ने कांग्रेस को दी चेतवानी "अगर शिवसेना से हाथ मिलाया तो कांग्रेस की नाव पूरी तरह डूब जाएगी"


महाराष्ट्र BMC चुनाव नतीजे आने के बाद और किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिलने की वजह से मेयर पद के लिए पूर्ण बहुमत पाने के लिए शिवसेना जोड़ तोड़ करने में लगी ,शिवसेना ने मेयर पद पाने के लिए अपनी कट्टर हिंदुत्व की इमेज को भी तिलांजली देते हुए कांग्रेस से हाथ मिलाने की तैयारी कर ली थी मगर अब महाराष्ट्र कांग्रेस से बड़े नेता और पूर्व सांसद गुरदास कामत ने अपने ट्विटर account पर एक व्यान जारी करते हुए कहा है कि "कांग्रेस किसी भी हालत में शिवसेना से हाथ न मिलाये वरना रही बची कसर जनता अगली बार पूरी कर देगी ,जनता कांग्रेस को कभी भी माफ़ नहीं करेगी "

मेयर पद के लिए 114 सीटों की जरुरत है लेकिन शिवसेना के पास केवल 87 सीटें हैं जबकि कांग्रेस के पास 31 सीटें हैं अगर शिवसेना और कांग्रेस आपस में हाथ मिला लेते हैं तो मेयर पद के लिए पूर्ण बहुमत मिल जायेगा .

post written by:

Related Posts

0 comments: