Saturday, 25 February 2017

देवरिया : अमित शाह पर भडकी मायावती बोलीं पहले बीजेपी शासित राज्यों में बंद करवाओ कत्लखाने


आज मायावती ने यूपी के देवरिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी को "भारतीय जुमला पार्टी" बताते हुए कहा कि यूपी के लोगों को भाजपा वाले बहका रहें हैं मगर यूपी वाले बहकने वाले नहीं हैं ,मायावती ने अमित शाह उनके उस वादे पर हमला किया जिसके तहत अमित शाह ने कहा था कि यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही यूपी के सारे कत्लखाने बंद करवा दिए जायेंगे मायावती ने पूछा अमित शाह बताएँ कि क्या बीजेपी शासित राज्यों में सारे कत्लखाने बंद करवा दिए ? उन्होंने जनता से अपील की कि वो भाजपा की बातों में बिलकुल न आये , मायावती ने कहा भाजपा को केवल बसपा ही हर सकती है इसलिए सभी मुसलमान भाई बसपा को ही वोट करें , मायावती ने श्मशान कब्रिस्तान की बातों को लेकर कहा कि मोदी समाज को बाँट रहें हैं समाज धुर्विकरण करने की कोशिस कर रहें .
मायावती ने कहा कि मोदी ने निजी स्वार्थ की वजह से नोटबंदी करके देशवासियों को परेशानी में डाला ,इसलिए प्रदेश की जनता उन्हें सजा जरुर देगी .

post written by:

Related Posts

0 comments: