अभी एक दिन पहले चुनाव आयोग ने अखिलेश सरकार को आदेश दिया था कि वो अपनी एम्बुलेंस से "समाजवादी" शब्द ढके ,मगर अखिलेश सरकार ने उस शब्द को ढका तो नहीं दूसरी तरफ तुष्टीकरण की राजनीति शुरू कर दी ,आज यूपी के जौनपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने देश का अपमान करते हुए कहा कि अगर एम्बुलेंस से समाजवादी शब्द हटना चाहिए तो 2000 के नोट से भी हाथी और कमल का निशान हटे ,यूपी में भेदभाव और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली अखिलेश सरकार ने अब देश की मुद्द्रा में भी तुष्टीकरण करना शुरू कर दिया है ,देश की मुद्द्रा का अपमान सीधे देश का अपमान होता है ,
डिंपल यादव ने आगे कहा "हम यूपी में काम कर रहे हैं ,और विरोधी हमें बदनाम कर रहे हैं", कानून व्यवस्था के मामले में यूपी को डिंपल ने सबसे अच्छा प्रदेश बताया और कहा यहाँ हमने डायल 100 सेवा शुरू की है जो घटना स्थल पर 15 मिनट में पहुँच जाती है .
0 comments: