Sunday, 26 February 2017

बलरामपुर : आज़म खान के बिगड़े बोल "मोदी दुनिया के सबसे बड़े बीफ सप्लायर के साथ लेते हैं लंच और डिनर"


यूपी के बलरामपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने देश के पीएम मोदी का अपमान करते हुए बहुत ही शर्मनाक वयान दिया है ,आज़म ने कहा "गाय और गंगा के नाम पर देश के लोगों को ठगने वाले मोदी दुनिया के सबसे बड़े बीफ सप्लायर के साथ रोज लंच और डिनर लेते हैं "
श्मशान कब्रिस्तान को लेकर आज़म खान ने आगे कहा हम देश के बादशाह से बैंक में लगने वाली लोगों की लाइन के बारे में पूछ रहे हैं जबकि बादशाह श्मशान और कब्रिस्तान के मुर्दों का हिसाब मांग रहे हैं .
आज़म खान ने बसपा को भाजपा से मिली हुयी बताते हुए कहा कि मायावती ने मुस्लिमो को सबसे ज्यादा टिकट इसलिए दिए ताकि मुस्लिम वोट कट सके और भाजपा जीत जाये .

post written by:

Related Posts

0 comments: